बख्तावरराम नगर की अजीत एंड अजय टैरेस में एक युवती का हाथ फंस गया। करीब आधा घंटा युवती लिफ्ट में फंसी रही। रहवासी शैलेंद्र महाजन ने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाली काजल जैन मंगलवार रात करीब 9.30 बजे लिफ्ट से ऊपर जाने के लिए चढ़ी। जब वह चैनल लगा रही थी, तभी अचानक लिफ्ट चल पड़ी और उसका हाथ चैनल के बीच फंस गया। वह जोर से चिल्लाई, लेकिन तब तक लिफ्ट दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच पहुंच गई और रुक गई। उसकी आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए, पर लिफ्ट न नीचे आ रही थी न ऊपर जा रही थी।
फायर ब्रिगेड को कॉल किया तो वहां से जवाब मिला कि पुलिस को बुलाओ, वे मदद नहीं कर सकते। इस पर लोगों ने लिफ्ट कंपनी के कर्मचारी को फोन किया। वह गिरधर नगर में रहता था, इसलिए तुरंत आ गया। उसने लिफ्ट को मैन्युअल ऑपरेट कर युवती को बाहर निकाला।